Wednesday, 13 March 2013

याद तेरी



ये बहारें ये फिजा सौगात तेरी गयी है
चांद ने घूंघट उतारा बात तेरी गयी है

याद आई, तू आया, क्या गिला करना किसी से
रात भर आंसू बहाएं बात तेरी गयी है

इन घटाओं ने जाने कौन सा जादू किया जो
शाम ढलती ही रही इस्बात तेरी गयी है

अब सहारा ढूंढते हैं तू नहीं जो साथ मेरे
तू कहीं होता यहीं क्यूं बात तेरी गयी है

रात की तन्हाइयां भी सालती हैं अब मुझे यूं
बात कुछ होती नहीं पर बात तेरी गयी है
                        - बृजेश नीरज

7 comments:

कृपया ध्यान दें

इस ब्लाग पर प्रकाशित किसी भी रचना का रचनाकार/ ब्लागर की अनुमति के बिना पुनः प्रकाशन, नकल करना अथवा किसी भी अन्य प्रकार का दुरूपयोग प्रतिबंधित है।

ब्लागर