अन्तराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के इलाहाबाद
क्षेत्रीय केंद्र स्थित सत्यप्रकाश मिश्र सभागार में रविवार 22 फरवरी को आयोजित
समारोह में अंजुमन प्रकाशन, इलाहाबद द्वारा प्रकाशित
साहित्य सुलभ संस्करण के प्रथम सेट की आठ पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। इन आठ पुस्तकों में लखनऊ के बृजेश नीरज
का कविता-संग्रह ‘’कोहरा सूरज धूप‘’ भी सम्मिलित है।
लोकार्पण भोपाल से
पधारे ख्याति प्राप्त शायर ज़हीर कुर्रेशी के हाथों संपन्न हुआ। समारोह की
अध्यक्षता वयोवृद्ध गीतकार गुलाब सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन गीतकार
नन्दल हितैषी ने किया।
इस समारोह में गीतकार यश मालवीय, शायर एहतराम इस्लाम, प्रख्यात कवि अजामिल, उर्दू समालोचक एम .
ए . कदीर, रविनंदन सिंह आदि वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे। समारोह में वक्ताओं
ने बृजेश नीरज की कविताओं में समकालीनता के स्वर और उनके तेवर की सराहना की और
उन्हें एक प्रगितशील और सशक्त रचनाकार बताया। वक्ताओं ने कहा कि बृजेश नीरज की कविताओं में जीवन के अनुभवों
का एक विस्तृत फलक मौजूद है। समकालीन विषय नए स्वरुप
में नवीन बिम्बों के साथ हमारे सामने है। समारोह का संयोजन अंजुमन प्रकाशन के अधिष्ठाता एवं शायर वीनस
केसरी ने किया।
No comments:
Post a Comment