Friday 7 June 2013

ओस


सुबह सुबह
टहलते टहलते पहुंच गया
सूनसान सड़क पर
दूर दूर तक कोई नहीं
कोई पेड़
कोई आबादी
चारों ओर वीराना
लेकिन सड़क भीगी हुई
तर-ब-तर
आखिर कौन छिड़क गया
पानी यहां
या फिर बहाया है
किसी मजदूर ने पसीना
या किसी दुखिया के हैं
आंसू।

               - बृजेश नीरज

No comments:

Post a Comment

कृपया ध्यान दें

इस ब्लाग पर प्रकाशित किसी भी रचना का रचनाकार/ ब्लागर की अनुमति के बिना पुनः प्रकाशन, नकल करना अथवा किसी भी अन्य प्रकार का दुरूपयोग प्रतिबंधित है।

ब्लागर