Wednesday 13 February 2013

मंज़र बदलने लगे


वक्त के मंज़र अब बदलने लगे हैं
होम करने से हाथ जलने लगे हैं

गीली हो गयीं हवन की लकड़ियां
इसीलिए घरों में धुएं भरने लगे हैं

शाम तय था होना जलसा जहां
वहीं पर लोग मातम करने लगे हैं

आपस में पहचान होनी है कठिन
मिलिए तो वो वज़ह पूछने लगे हैं

एक रोज भूख से मर गया आदमी
मौत पर उसकी बहस करने लगे हैं

बस्ती रही पत्थरों का जंगल हुआ
चलते फिरते बुत नजर आने लगे हैं
                           - बृजेश नीरज



2 comments:

  1. अच्छी रचना है,अन्तिम पंक्तिया तो बहुत ही उम्दा!

    ReplyDelete
  2. अच्छी रचना है,अन्तिम पंक्तिया तो बहुत ही उम्दा!

    ReplyDelete

कृपया ध्यान दें

इस ब्लाग पर प्रकाशित किसी भी रचना का रचनाकार/ ब्लागर की अनुमति के बिना पुनः प्रकाशन, नकल करना अथवा किसी भी अन्य प्रकार का दुरूपयोग प्रतिबंधित है।

ब्लागर