मत तोड़ो ये
दीवारें
यह तो मेरा
घर है
जिसे तुम मलिन
समझे
यादों का ताजमहल है
छोटा है नहीं
सजावट
टूटी फूटी सूरत
इसकी
तेरे लिए व्यर्थ भला
मेरा तो ये
राजमहल है
तेरी जगमग कोठी
आगे
ये बस्ती पैबंद
सी होगी
तुमको इससे बदबू
आती
मेरा तो ये
इत्रमहल है
तुम रहते राजपथ
पर
तुम्हें संकरी गलियां खलतीं
मत छीनों आंख
के सपने
ये तो मेरा
स्वप्न महल है
-
बृजेश नीरज
बहुत सुन्दर ..अपना गाँव याद आ गया ..
ReplyDeleteअपना घर किसी भी सूरत में महलों से कम नहीं होता .
वाह! क्या जज़्बात पिरोए हैं.
ReplyDeleteभावनात्मक है.
बहुत बहुत धन्यवाद!
Delete